मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pahalgam Attack Case : पहलगाम केस में बड़ा झटका, NIA को कोर्ट से नहीं मिली नार्को टेस्ट याचिका की मंजूरी

पहलगाम हमले के आरोपियों के पॉलीग्राफ और नार्को परीक्षण कराने की एनआईए की याचिका खारिज
Advertisement

Pahalgam Attack Case : जम्मू की एक विशेष अदालत ने पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार 2 लोगों के ‘पॉलीग्राफ टेस्ट' और ‘नार्को एनालिसिस' परीक्षण के लिए एनआईए की याचिका को खारिज कर दिया है। कहा है कि "वैज्ञानिक तकनीक" खुद के खिलाफ साक्ष्य देने से बचने के अधिकार का हनन करती हैं।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अदालत को सूचित किया था कि आरोपियों ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए दोनों परीक्षणों के लिए अपनी सहमति दे दी है। केंद्रीय एजेंसी ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के 5 दिन बाद मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisement

हालांकि, आरोपी बशीर अहमद जोतद और परवेज अहमद ने एनआईए के दावे का खंडन किया। उन्हें आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने अपने छह पृष्ठ के आदेश में कहा कि आज दोनों आरोपियों को पेश किया गया। दोनों ने खुली अदालत में कहा है कि वे पॉलीग्राफ या नार्को एनालिसिस परीक्षण कराने के इच्छुक नहीं हैं। अदालत ने 29 अगस्त को आदेश दिया था, जिसका विवरण अब सामने आया है।

इसमें कहा गया है कि एनआईए के मुख्य जांच अधिकारी ने अदालत से दोनों का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट' और ‘नार्को एनालिसिस' कराने की अनुमति मांगी है। बचाव पक्ष के वकील ने एनआईए के इस दावे का भी खंडन किया कि जोतद और अहमद ने स्वेच्छा से परीक्षणों के लिए सहमति दी थी। उन्होंने एनआईए की याचिका को खारिज करने की मांग की क्योंकि एनआईए ने आरोपियों से हिरासत में स्वैच्छिक सहमति का बयान नहीं लिया था।

अदालत ने कहा कि किसी व्यक्ति पर उसकी इच्छा के विरुद्ध नार्को-एनालिसिस, पॉलिग्राफ टेस्ट जैसी वैज्ञानिक तकनीकें लागू करना संविधान में दिए गए खुद के खिलाफ साक्ष्य देने से बचने के अधिकार का उल्लंघन होगा। आदेश में अदालत ने ‘पॉलिग्राफ टेस्ट', ‘नार्को-एनालिसिस', और ब्रेन इलेट्रिकल एक्टिवेशन प्रोफाइल पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देशों का भी हवाला दिया।

Advertisement
Tags :
attackDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJammu Kashmir NewsJammu Newslatest newsnarco testNIAPahalgamPahalgam Attack CasePahalgam attack investigationPolygraph Testदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments