Pahalgam Attack : कश्मीर से पंजाब पढ़ने आए छात्राओं पर फूटा पहलगाम हमले का गुस्सा, हॉस्टल में घुसकर की गाली-गलौच और मारपीट
चंडीगढ़, 25 अप्रैल
Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट करने की घटनाएं सामने आई हैं। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए पंजाब के मोहाली तथा पटियाला जिलों के कालेजों में आते हैं। गुरुवार की रात मोहाली के खरड़ इलाके में कुछ स्थानीय छात्रों और कश्मीरी छात्रों के बीच झड़प हुई है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कश्मीरी छात्रों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। एनएसयूआई पंजाब के अध्यक्ष ईशरप्रीत सिंह ने शुक्रवार को कश्मीरी छात्रों से मुलाकात के बाद बताया कि कश्मीर से यहां पढ़ाई के लिए आई हुई छात्राओं ने उन्हें बताया कि पहलगाम घटना के बाद स्थानीय लोग उसके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं।
छात्राओं ने बताया कि जैसे ही वह अपने कमरे में पहुंची, स्थानीय लोगों ने उसका दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। जब उसने दरवाजा खोला, तो वे उसे हमले के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे। वे उसे आतंकवादी कहने लगे। उसने अपने संगठनों से संपर्क किया। ईशरप्रीत सिंह ने कहा कि यह युवती हमारी बहन है। इसकी हर संभव मदद की जाएगी।
इसी दौरान, मोहाली जिले के डेराबस्सी स्थित एक निजी कालेज में पंजाब व कश्मीरी छात्रों के बीच हाथापाई की घटना हो गई। गुरुवार को क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद पूरा दिन चलता रहा। देररात फिर से छात्रों के बीच मारपीट हो गई। कालेज प्रबंधकों द्वारा सूचित करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत किया।
मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि दो घटनाओं के सामने आने के बाद जिले के सभी निजी कालेजों तथा विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों से पुलिस लगातार संपर्क कर रही है। पुलिस की पीसीआर गाडिय़ों को कालेजों के बाहर तैनात कर दिया गया है। निजी पीजी और छात्रावास क्षेत्रों में भी पुलिस गश्त की जा रही है। जिन कालेजों में जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं वहां पुलिस के साथ मिलकर वाट्सप ग्रुप बनाए गए हैं ताकि किसी प्रकार की घटना के बारे में तुरंत पता चल सके।