Pahalgam Attack Action : पहलगाम हमले के बाद भारतीय सैनिकों में रोष, अब नहीं मिलाएंगे रिट्रीट सेरमनी में पाक रेंजरों से हाथ
चंडीगढ़, 24 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Pahalgam Attack Action : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर आज पंजाब में स्थित पाकिस्तान की सीमाओं पर साफ दिखाई दिया। भारतीय सेना ने ऐलान किया है कि रिट्रीट सेरमनी के दौरान भारतीय सैनिक अब पाक रेंजरों के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बार्डर पर रोजाना रिट्रीट सेरमनी का आयोजन किया जाता है।
भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के संबंध में बुधवार की रात लिए गए कड़े फैसलों के बाद गुरुवार को अटारी में बीएसएफ के आला अधिकारियों की बैठक हुई। जिसके बाद बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि रिट्रीट समारोह के दौरान औपचारिक प्रदर्शन को कम करने का निर्णय लिया गया है। अब आगामी फैसले तक रिट्रीट के दौरान भारतीय गार्ड कमांडर द्वारा पाकिस्तान में अपने समकक्ष गार्ड कमांडर के साथ प्रतीकात्मक हाथ मिलाने की रस्म को निलंबित कर दिया गया है।
पहले यहां रिट्रीट के दौरान कुछ समय के लिए भारत व पाकिस्तान के गेट खोले जाते थे। इस दौरान दोनों देशों के जवानों द्वारा शक्ति व शौर्य का प्रदर्शन किया जाता था। अब बदले हुए हालातों में बीएसएफ ने आगामी आदेशों तक रिट्रीट समारोह के दौरान गेट बंद रखने का फैसला किया है।
बीएसएफ के अनुसार यह कदम सीमा पार शत्रुता पर भारत की गंभीर चिंता को दर्शाता है और इस बात की पुष्टि करता है कि शांति और उकसावे एक साथ नहीं रह सकते। बीएसएफ की बैठक के बाद इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया। गुरुवार की शाम अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बार्डर पर रिट्रीट के दौरान भारतीय जवानों की न तो पाक रेंजरों के साथ हाथ मिलाया और न ही गेट खोले गए।