मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पी. हरीश यूएन में भारत  के राजदूत नियुक्त

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (एजेंसी) वरिष्ठ राजनयिक पी. हरीश को बुधवार को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वर्ष 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हरीश फिलहाल जर्मनी...
Advertisement

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (एजेंसी)

वरिष्ठ राजनयिक पी. हरीश को बुधवार को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वर्ष 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हरीश फिलहाल जर्मनी में भारत के राजदूत हैं। विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वह जल्द ही कार्यभार संभाल सकते हैं।

Advertisement

गोविंद मोहन होंगे  केंद्रीय गृह सचिव

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन को बुधवार को अजय कुमार भल्ला के स्थान पर केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है। गोविंद फिलहाल संस्कृति मंत्रालय के सचिव हैं। वह गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह 22 अगस्त को भल्ला का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके स्थान पर गृह मंत्रालय के सचिव का पदभार संभालेंगे।

राहुल नवीन बने  ईडी के निदेशक

ईडी के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को जांच एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया। कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति के आदेश में कहा गया है कि आयकर संवर्ग में 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी नवीन की नियुक्ति ‘पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है।’

Advertisement
Show comments