P Chidambaram Health : गर्मी का कहर...साबरमती आश्रम में बेहोश हुए पी. चिदंबरम, पुत्र ने बताया कैसा है हाल
कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता की हालत ठीक है
Advertisement
अहमदाबाद, 8 अप्रैल (भाषा)
P Chidambaram Health : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम यहां पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि संभवत: गर्मी के कारण ऐसा हुआ है।
Advertisement
उनके पुत्र एवं लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता की हालत ठीक है। चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम (79) पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद साबरमती आश्रम में आयोजित भजन संध्या के लिए पहुंचे थे, जहां वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एंबुलेस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कार्ति चिदंबरम ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे पिता की हालत ठीक है। चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं।
Advertisement
×