देशभर में इंडिगो की 550 से अधिक उड़ानें रद्द
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में परिचालन व्यवधान लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। एयरलाइन की 550 से अधिक घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि कई उड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 172 उड़ानों सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर 550 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं।
मुंबई हवाई अड्डे पर 118 उड़ानें रद्द हुईं, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35, चेन्नई में 26 और गोवा में 11 उड़ानें रद्द हुईं। अन्य हवाईअड्डों पर भी उड़ानें रद्द होने की सूचना मिली है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा कि इंडिगो में रद्द उड़ानों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जो प्रतिदिन लगभग 170-200 उड़ानों तक पहुंच रही है और यह सामान्य स्तर की तुलना में काफी अधिक है। इंडिगो हाल के दिनों में चालक दल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है। दरअसल, उड़ान ड्यूटी की सीमा तय करने वाले नये एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद से ही एयरलाइन चालक दल की कमी का सामना कर रही है। नए नियमों के तहत पायलटों के लिए साप्ताहिक विश्राम समय बढ़ाया गया है और रात में लैंडिंग की संख्या सीमित की गई है ताकि उड़ान सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
चंडीगढ़ में 9 उड़ानें रद्द, कई हुईं लेट
मोहाली (ट्रिन्यू) : शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर गोवा, धर्मशाला, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे जाने वाली 9 उड़ानें रद्द कर दी गईं। कई अन्य उड़ानें देरी से चलीं। शाम 8 बजे तक 12 उड़ानें लेट पहुंचीं और 17 उड़ानें देरी से रवाना हुईं। उधर, इंडिगो के मुख्य सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि विमानन कंपनी का तात्कालिक लक्ष्य परिचालन को सामान्य करना है, लेकिन यह कोई आसान लक्ष्य नहीं है।
