ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे प्रदर्शन ने गौरवान्वित किया : वायु सेना प्रमुख
भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान
वायु सेना प्रमुख एपी सिंह ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के ठिकानों पर भारतीय वायु सेना के साहसिक और सटीक हमलों ने राष्ट्रीय चेतना में आक्रामक हवाई कार्रवाई के उचित स्थान को बहाल किया। एयर चीफ मार्शल सिंह ने हिंडन एयरबेस पर 93वें वायु सेना दिवस के अवसर पर वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की। उन्होंने वायु योद्धाओं से भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। वायु सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को इस बात का एक शानदार उदाहरण बताया कि ‘सावधानीपूर्वक बनाई गई योजना, अनुशासित प्रशिक्षण और दृढ़ निश्चयी कार्यान्वयन’ के जरिये क्या हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की अभियानगत योजनाओं में नयी प्रणालियों, हथियारों और उपकरणों के एकीकरण की बढ़ती गति एक महत्वपूर्ण सफलता रही है। सिंह ने भारतीय वायु सेना से अपनी ‘सामूहिक शक्ति’ का लाभ उठाने और अन्य रक्षा सेवाओं के साथ भी तालमेल को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘हमें यह समझना होगा कि जीत प्रभावी ‘टीम वर्क’ से मिलती है। हमें राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी सामूहिक शक्ति का लाभ उठाना होगा, तालमेल बढ़ाना होगा और न केवल भारतीय वायु सेना के भीतर, बल्कि अन्य रक्षा सेवाओं एवं संगठनों के साथ भी अंतरअभियानगत क्षमता को बढ़ावा देना होगा।’