ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Orry Controversy : मुश्किल में फंसे मशहूर इन्फ्लूएंसर ओरी, वैष्णो देवी के पास शराब पीने का आरोप, 7 लोगों पर केस दर्ज

‘इन्फ्लूएंसर' ओरी समेत आठ लोगों पर वैष्णो देवी यात्रा के आधार शिविर में ‘‘शराब पीने'' का मामला दर्ज
Advertisement

जम्मू, 17 मार्च (भाषा)

Orry Controversy : सोशल मीडिया ‘इन्फ्लूएंसर' ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ रियासी जिले में माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में बताया कि आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और ‘‘लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने'' के कारण उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है। कटरा पुलिस थाने को 15 मार्च को शिकायत मिली थी कि एक होटल में ठहरे कुछ मेहमान नियमों का उल्लंघन करते हुए परिसर में शराब पीते पाए गए।

इसके बाद आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ओरहान अवत्रामणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना ने होटल परिसर में शराब पी जबकि उन्हें बताया गया था कि माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट होने के कारण होटल के अंदर शराब पीना और मांसाहारी भोजन करना वर्जित है।''

उन्होंने कहा, ‘‘रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने और धार्मिक स्थल पर ऐसे किसी भी कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं करने का उदाहरण स्थापित करने के निर्देश जारी किए, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।''

Advertisement
Tags :
Camp KatraJammu and Kashmir PoliceJammu Kashmir NewsKashmir Influencer AlcoholMata Vaishno DeviMata Vaishno Devi YatraOrhan AwatramaniOrryOrry ControversySocial Media Influencer