ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Organ Donation Awareness: रोट्टो पीजीआई और पंजाब विश्वविद्यालय का साझां प्रयास, अंगदान जागरूकता सत्र में नई प्रेरणा

Organ Donation Awareness: रोट्टो पीजीआई और पंजाब विश्वविद्यालय का साझां प्रयास, अंगदान जागरूकता सत्र में नई प्रेरणा
Prof. Vipin Koushal (in the middle) addressing at the Session
Advertisement

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू):

Organ Donation Awareness: रोट्टो पीजीआईएमईआर और पंजाब विश्वविद्यालय ने अंगदान जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक सत्र का आयोजन किया, जो विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में हुआ। इस कार्यक्रम में लेखा और वित्त विभाग के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

Advertisement

मुख्य बिंदु:

प्रमुख नेतृत्व:

सत्र की अगुवाई प्रो. (डॉ.) विपिन कौशल (मेडिकल सुपरिटेंडेंट, पीजीआईएमईआर) और सीए (डॉ.) विक्रम नय्यर (वित्त एवं विकास अधिकारी, पीयू) ने की।

प्रेरक वक्तव्य:

प्रो. विपिन कौशल ने कहा, "अंगदान न केवल चिकित्सा, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है।" उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय की इस पहल की प्रशंसा की।

डॉ. नय्यर ने अंगदान का संकल्प लेकर मिसाल पेश की और इसे "जीवन का सबसे बड़ा उपहार" बताया।

सत्र की प्रमुख झलकियां:

प्रस्तुति:

सरयू डी. मद्रा (परामर्शदाता, रोट्टो पीजीआई) ने अंगदान के महत्व पर एक प्रेरक प्रस्तुति दी।

विशिष्ट अतिथि:

सत्र में डॉ. मनीश्वर जोशी, डॉ. अरुण बंसल और श्री संजीव शर्मा जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया।

कलात्मक समापन:

कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा तैयार स्मृति चिह्नों के वितरण से हुआ, जो रोट्टो के अभियान ‘बी द चेंज, बी एन ऑर्गन डोनर’ का हिस्सा थे।

समाज में बदलाव की पहल:

यह सत्र अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ। ऐसे प्रयास समाज में जरूरत और सहयोग के बीच की दूरी कम करने में सहायक हैं।

Advertisement
Tags :
Initiative for change in societynew inspirationorgan donation awareness sessionPunjab UniversityRoto PGI