ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यूट्यूब चैनल ‘4पीएम' को ब्लॉक करने का आदेश वापस

नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी) सुप्रीम कोर्ट को मंगलवार को सूचित किया गया कि यूट्यूब पर 73 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल ‘4पीएम' को ‘ब्लॉक' करने का आदेश वापस ले लिया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल...
Advertisement
नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)

सुप्रीम कोर्ट को मंगलवार को सूचित किया गया कि यूट्यूब पर 73 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल ‘4पीएम' को ‘ब्लॉक' करने का आदेश वापस ले लिया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ को बताया, ‘उन्होंने (चैनल को) ब्लॉक करने का आदेश वापस ले लिया है।'

Advertisement

शीर्ष अदालत डिजिटल समाचार प्लेटफॉर्म ‘4पीएम' के संपादक संजय शर्मा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें चैनल को ‘ब्लॉक' करने के आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया गया था। याचिका में दावा किया गया कि यूट्यूब ने कथित तौर पर केंद्र द्वारा ‘राष्ट्रीय सुरक्षा' और ‘सार्वजनिक व्यवस्था' के अस्पष्ट आधारों का हवाला देते हुए जारी किए गए अज्ञात निर्देश के अनुसार चैनल को ‘ब्लॉक' कर दिया गया।

 

 

Advertisement