विपक्ष के वाॅकआउट से सरकार को मिलती है मदद : गुलाम नबी
पूर्व संसदीय कार्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद को सुचारु रूप से चलने देना चाहिए, क्योंकि संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष की अनुपस्थिति से सरकार को ही मदद मिलती है। आजाद ने कहा, ‘मैं सदन की कार्यवाही बाधित करने के खिलाफ हूं। अगर आप सदन को चलने नहीं देते, तो फिर आप चुनकर क्यों आते हैं? सदन में प्रवेश करने का मतलब है कि आप संसद में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मुद्दों और लोगों की समस्याओं को सरकार के सामने उठाएंगे।’ आजाद की यह टिप्पणी राज्यसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बीच आई है। आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जब विपक्ष सदन से बहिर्गमन करता है तो सरकार खुश होती है क्योंकि तब वह आसानी से कानून पारित कर सकती है। इसलिए विपक्ष का बहिर्गमन सरकार की मदद करता है, वह उनका विरोध नहीं करता।’
हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों को मार गिराए जाने के संबंध में ‘ऑपरेशन महादेव’ पर आजाद ने कहा कि वह सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए हर ऑपरेशन का समर्थन करते हैं, लेकिन मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।