Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नारी शक्ति वंदन विधेयक पर विपक्ष ने उठाए सवाल

जदयू ने कहा- नीतीश से ली गई प्रेरणा, बसपा ने उठाई 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने पर पटना में मंगलवार को जश्न मनातीं भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता
Advertisement

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (एजेंसी)

विपक्ष की कई पार्टियों ने मंगलवार को महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक पर कई सवाल उठाए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘चुनावी जुमलों के इस मौसम में यह सभी जुमलों में सबसे बड़ा है! करोड़ों भारतीय महिलाओं और युवतियों की उम्मीदों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। जैसा कि हमने पहले बताया था, मोदी सरकार ने अभी तक 2021 की दशकीय जनगणना नहीं कराई है, जिससे भारत जी20 में एकमात्र देश बन गया है जो जनगणना कराने में विफल रहा है।’ उनके मुताबिक, ‘विधेयक में यह भी कहा गया है कि आरक्षण अगली जनगणना के प्रकाशन और उसके पश्चात परिसीमन प्रक्रिया के बाद ही प्रभावी होगा। क्या 2024 चुनाव से पहले होगी जनगणना और परिसीमन?’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘मूल रूप से यह विधेयक अपने कार्यान्वयन की तारीख के बहुत अस्पष्ट वादे के साथ आज सुर्खियों में है। यह कुछ और नहीं, बल्कि ईवीएम-इवेंट मैनेजमेंट है।’

Advertisement

एवं नयी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पोस्टर लेकर खुशी मनातीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता। - प्रेट्र/ ट्रिन्यू

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि परिसीमन और जनगणना के प्रावधानों को हटाया जाए तथा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महिला आरक्षण लागू किया जाए।’ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘महिला आरक्षण लैंगिक न्याय और सामाजिक न्याय का संतुलन होना चाहिए। इसमें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी (पीडीए) की महिलाओं का आरक्षण निश्चित प्रतिशत रूप में स्पष्ट होना चाहिए।’ बसपा की अध्यक्ष मायावती ने कहा, ‘मैंने अपनी पार्टी की ओर से कई बार संसद में कहा कि लोकसभा व राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को उनकी आबादी को ध्यान में रखते हुए 33 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।’

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लाया गया महिला आरक्षण विधेयक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत सरकार द्वारा बहुत पहले महिलाओं को दिए गए आरक्षण से प्रेरित है। रंजन ने एक बयान में कहा कि महिला आरक्षण विधेयक लाकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बिहार आज जो करता है, कल पूरा देश उसे अपनाता है। तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के कविता ने महिला आरक्षण विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी संबंधी खबरों का स्वागत किया, लेकिन विधेयक की विषय वस्तु को लेकर आशंका जताई। कविता ने कुछ महीने पहले महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन किया था। ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने विधेयक का स्वागत किया और इस फैसले को एक ‘बड़ा कदम’ करार दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं है।

चरितार्थ हुआ ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते...’ : भाजपा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:’ को देश के लोकतंत्र में चरितार्थ करके दिखाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना से लेकर सार्वजनिक जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘इस निर्णय से देश की नारी शक्ति को सही मायने में उनका अधिकार प्राप्त होगा।’ भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने कहा, ‘महिला सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम। पीएम का हार्दिक आभार।’

Advertisement
×