मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारतीयों को सुरक्षित निकालने का अभियान जारी

नयी दिल्ली (एजेंसी) : भारत ने मंगलवार को ईरान से अपने 292 और इस्राइल से 366 नागरिकों को निकाला। भारत ने ईरान से अब तक कुल 2,295 भारतीयों को निकाला है। भारत ने जॉर्डन के अोमान से 161 भारतीयों को...
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : भारत ने मंगलवार को ईरान से अपने 292 और इस्राइल से 366 नागरिकों को निकाला। भारत ने ईरान से अब तक कुल 2,295 भारतीयों को निकाला है। भारत ने जॉर्डन के अोमान से 161 भारतीयों को चार्टर्ड विमान से बाहर निकाला है। भारतीयों को इस्राइल से जॉर्डन ले जाया गया। भारतीय वायु सेना का एक सी-17 सैन्य परिवहन विमान अोमान से 165 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचा। तड़के 3:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचे विशेष विमान से, 292 भारतीय ईरान से लाये गये।

आज से उड़ानें शुरू करेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह धीरे-धीरे पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी, क्योंकि इस क्षेत्र में हवाई क्षेत्र फिर से खुल रहे हैं। एयर इंडिया ने कहा कि ज्यादातर परिचालन 25 जून से दोबारा शुरू होंगे। एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘पहले रद्द की गई यूरोप की उड़ानें भी आज से क्रमिक रूप से बहाल की जा रही हैं, जबकि अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तट से आने-जाने वाली सेवाएं जल्द से जल्द फिर शुरू होंगी।’

Advertisement

 

Advertisement