Operation Sindoor : विंग कमांडर व्योमिका सिंह की PAK को सीधे-सीधे चेतावनी, कहा - अगर कोई हरकत की तो फिर होगी कार्रवाई
चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)
Operation Sindoor : भारतीय सशस्त्रबल और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार देर रात किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इसी दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को सीधे-सीधे चेताया।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान की ओर से दी जाने वाली हर प्रतिक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर पाकिस्तान किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करता है तो भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड़ जबाव देगी। भारतीय सेना हर तरह की स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।
वहीं, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में कहा कि उन्हें मिली खुफिया संकेत में बताया गया है कि दुश्मन आगे भी हमला कर सकता है। भारत ने सीमापार हमलों का जवाब देने और उन्हें रोकने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। आज सुबह की गई ये कार्रवाई बेहद नपी-तुली और गैर-उकसावे वाली है। ये आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को समाप्त करने पर केंद्रित है।
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए लॉन्च किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकी कैंपों को टारगेट किया गया और उन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया। पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान में टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। यहां आतंकियों की नियुक्तियों से लेकर ट्रेनिंग का काम होता है। मैं बताना चाहती हूं कि हमले में सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है और अभी तक किसी भी नागरिक क्षति की रिपोर्ट नहीं है।