Operation Sindoor : 'दुश्मनों के लिए हम खुद एक खतरा हैं...', ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं कंगना रनौत
चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)
Operation Sindoor : बॉलीवुड क्वीन और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का पुरजोर समर्थन करते हुए इसे पहलगाम आतंकवादी हमले का माकूल जवाब बताया। टीवी शो ब्रेकिंग बैड की एक लाइन उधार लेते हुए अभिनेत्री ने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा, "हम ही खतरा हैं"।
भाजपा सांसद कंगना रनौत #OperationSindoor पर कहा, "...पीएम मोदी के साथ हम सबका मनोबल है जैसा की पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर दिया है, हमारी बेटियां और माताओं के सामने उनके सुहागों को मारा गया है तो उनका बदला लिया जा रहा है। तो हम देश की कामयाबी की प्रार्थना करते हैं।"
मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने सरकार के आतंकवाद को 'कतई बर्दाश्त नहीं करने' के रुख को दोहराया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर लिखा, ‘‘ जो हमारी रक्षा करते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें। हमारे सुरक्षाबलों की सुरक्षा और सफलता की कामना करती हूं। ‘ऑपरेशन सिन्दूर' ।
अभिनेत्री ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा, "देश अभी युद्ध में है तो जाहिर है, हम सभी बहुत घबराए हुए हैं लेकिन हमारे सुरक्षा बल हमारी रक्षा कर रहे हैं और हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें उनके मिशन में सफल होने में मदद करें। हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि देश सभी प्रकार के खतरों से सुरक्षित रहे। हम खतरे में नहीं हैं लेकिन हम खतरा हैं।"
कंगना रनौत ने कहा, 'मोदी जी फुल टाइम पीएम हैं। उनके हाथों में तलवार है। पार्टी टीएम पीएम नहीं है। देश वॉर में हम सब नर्वस है. हमलोग सब पीएम के साथ हैं।विश्व नाजुक दौर से गुजर रहा है. भारत से लोग जले हुए है इसलिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं। एक पोस्ट में कंगना ने पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, पहचान, ट्रैक और सजा। इससे पहले कंगना रनौत ने ट्विटर पर ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'ऑपरेशन सिंदूर- आंतक बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं।'