Operation Sindoor : PAK में भारत की एयरस्ट्राइक पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- मैं जानता था बदला लिया जाएगा लेकिन...
Operation Sindoor : PAK में भारत की एयरस्ट्राइक पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- मैं जानता था बदला लिया जाएगा लेकिन...
Advertisement
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)
Operation Sindoor : पहलगाम हमले के बदले में भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' संपन्न। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कीं है। सूत्रों के मुताबिक भारत ने मसूद के मदरसे के साथ ही आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।
वहीं भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन सामने आया है। ट्रंप ने कहा कि हमने इसके बारे सुना है। यह शर्मनाक है। उम्मीद करता हूं कि ये बहुत जल्द खत्म हो। दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है और तनाव चरम पर है। मैं जानता था बदला लिया जाएगा, लेकिन दुनिया को जंग नहीं शांति चाहिए। ट्रंप ने पाकिस्तान के भीतर भारत की एयरस्ट्राइक और इस पूरी स्थिति को शर्मनाक बताते हुए दोनों देशों से तनाव को कम करने का आग्रह किया।
बता दें कि, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को एक नया आयाम देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है। यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई। हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया।
Advertisement