मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑपरेशन सिंदूर आज : यूएई जाएगा पहला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस नयी दिल्ली, 20 मई आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करने का भारतीय राजनयिक संपर्क अभियान बुधवार से शुरू होगा। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न देशों को भारत के रुख से अवगत...
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

नयी दिल्ली, 20 मई

Advertisement

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करने का भारतीय राजनयिक संपर्क अभियान बुधवार से शुरू होगा। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद

विभिन्न देशों को भारत के रुख से अवगत कराने के लिए विदेश भेजे जा रहे सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से पहला यूएई के लिए रवाना होगा। शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया भी जाएगा। अगले चार दिनों में बाकी छह प्रतिनिधिमंडल भी देश से रवाना होंगे और विभिन्न देशों में नीति निर्माताओं एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। ये प्रतिनिधिमंडल कुल 32 देशों का दौरा करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल इस संदेश को आगे बढ़ाएंगे कि सभी आतंकी संपर्क, चाहे प्रत्यक्ष हों या अप्रत्यक्ष, पाकिस्तान से जुड़े हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को तीन प्रतिनिधिमंडलों को पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद संबंधित चीजों की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, मिसरी ने सांसदों और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों को बताया कि भारत की कार्रवाई पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई थी, न कि सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिकों के खिलाफ। पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक आबादी पर हमला करने के प्रयासों के बाद ही भारत ने जवाबी कार्रवाई की।

Advertisement
Show comments