ऑपरेशन सिंदूर... किसी की नहीं थी मध्यस्थता : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की वजह से निलंबित नहीं की गई। ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ समारोह में अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा...
Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की वजह से निलंबित नहीं की गई। ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ समारोह में अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि भविष्य में कोई आतंकी हमला हुआ, तो ऑपरेशन सिंदूर फिर शुरू होगा। राजनाथ ने कहा, ‘कुछ लोग भारत-पाक संघर्ष को रोकने का दावा करते हैं। किसी ने ऐसा नहीं किया। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने भी साफ किया था कि भारत ने इस मामले में तीसरे पक्ष की भूमिका खारिज कर दी।’
Advertisement
Advertisement