'ऑपरेशन सिंदूर' अब भी जारी है : नौसेना प्रमुख
नौसेना के आक्रामक रुख के बाद ही पाक ने युद्धविराम की अपील की : स्वामीनाथन
मुंबई (एजेंसी) : वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना के आक्रामक कार्रवाई के रुख के कारण पाकिस्तान संघर्ष विराम का अनुरोध करने पर मजबूर हुआ। नौसेना दिवस से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहुत ही कम समय में 30 से अधिक जहाजों और पनडुब्बियों को अभूतपूर्व तरीके से तैनात किया गया।
भारत की तीसरी स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी जल्द ही नौसेना में शामिल होगी
नयी दिल्ली (एजेंसी) : नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि भारत अपनी परमाणु त्रयी क्षमता के नौसैनिक घटक को मजबूत कर रहा है तथा तीसरी स्वदेशी परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बी 'अरिदमन' को जल्द ही नौसेना में शामिल किया जाएगा। नौसेना प्रमुख ने साथ ही कहा कि उनका बल अपनी समग्र युद्ध क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। नौसेना दिवस से पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि प्रोजेक्ट 75 इंडिया (पी75-आई) के तहत छह स्टील्थ पनडुब्बियों के प्रस्तावित अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। उन्होंने कहा कि नौसेना को 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों में से पहले चार विमान 2028 में मिलेंगे।
