Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर : राज्यसभा में शाह ने दिया जवाब, विपक्ष का वॉकआउट

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर सदन के अपमान का लगाया आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस सहित विपक्ष के सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवाब नहीं दिये जाने को सदन का अपमान बताते हुए वॉकआउट किया। करीब 16 घंटे तक चली विशेष चर्चा का जवाब देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जब खड़े हुए तो विपक्षी सदस्यों ने इस बात को लेकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी कि जब प्रधानमंत्री ने एक सदन में जवाब दिया तो वह उच्च सदन में जवाब देने के लिए क्यों नहीं आये? शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में ही हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे से जब निपट रहा है तो प्रधानमंत्री जी को क्यों बुला रहे हो। ज्यादा तकलीफ होगी।’

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में रहकर भी यहां नहीं आते हैं तो यह सदन का अपमान है।

Advertisement

इस बीच, शाह ने कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले तीन आतंकवादी ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और इस हमले में उनकी संलिप्तता वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित कर ली गयी है।

शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपने वोट बैंक और तुष्टीकरण की नीति के कारण पाकिस्तान एवं आतंकवादियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के दो दिन पहले के बयान का हवाला देते हुए कहा वह किसे बचाना चाहते थे, पाकिस्तान को, लश्कर को या आतंकवादियों को।

इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर को क्रूरतम पहलगाम आतंकी हमले की सोची-समझी सटीक प्रतिक्रिया करार देते हुए कहा कि यह अब भारत की नयी नीति का आधार बन गया है। जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम को लेकर किसी भी तीसरे पक्ष की ओर से कोई मध्यस्थता नहीं हुई। उन्होंने कहा ‘इसका सवाल ही नहीं उठता।’ विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस सैन्य कार्रवाई को रोकने का व्यापार से कोई संबंध नहीं था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जयशंकर ने परोक्ष हमला बोला। उन्हें ‘चाइना गुरु’ करार देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि वह चीनी राजदूत से ‘निजी ट्यूशन’ लेते हैं।

सिंदूर उजड़ गया, फिर ऑपरेशन का नाम ऐसा क्यों रखा : जया बच्चन

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने कहा कि पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों की पत्नियों, बहनों का सिंदूर तो उजड़ गया लेकिन सरकार ने जवाबी कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ क्यों रखा? उन्होंने सरकार पर आम लोगों से छल करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि उसे पहलगाम हमले के पीड़ितों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जम्मू कश्मीर में सब कुछ सामान्य होने का दावा सरकार ने ही किया था।

राजद ने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना लोकप्रिय कॉमिक्स के मुख्य पात्र ‘चाचा चौधरी’ से की। उन्होंने सदन से आग्रह किया कि यह सदन एकमत से यह प्रस्ताव पारित कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार किए जाने वाले दावे की भर्त्सना करे और उन्हें इस शताब्दी का सबसे बड़ा असत्य बोलने वाला करार दे।

Advertisement
×