मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Operation Sindoor: पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद पंजाब और जम्मू सीमा क्षेत्रों में स्कूल बंद

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू) Operation Sindoor:  आपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के कुछ सीमा क्षेत्रों, जैसे फाजिल्का और फिरोजपुर में स्थित स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह फैसला भारतीय...
मॉक ड्रिल के दौरान स्कूली छात्र। पीटीआई
Advertisement

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)

Operation Sindoor:  आपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के कुछ सीमा क्षेत्रों, जैसे फाजिल्का और फिरोजपुर में स्थित स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह फैसला भारतीय सेना द्वारा बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमले करने के बाद लिया गया है। इन हमलों का निशाना जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े ठिकाने थे।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि जब तक हालात पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक स्कूल बंद रहेंगे। कुछ स्कूलों ने पहले केवल एक दिन के लिए बंद होने की जानकारी दी थी, लेकिन स्थिति के अनुसार इसमें बदलाव हो सकता है। जम्मू-कश्मीर में भी जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जैसे क्षेत्रों के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद हैं।

यह सैन्य कार्रवाई, जिसका नाम "ऑपरेशन सिंदूर" रखा गया है, दो सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद की गई है। पिछली रात पाकिस्तान की सेना द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी की गई, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे स्कूलों से संपर्क में रहें और कक्षाओं के दोबारा शुरू होने की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करते रहें।

Advertisement
Tags :
flights cancelledHindi NewsOperation SindoorPahalgam terror attackschool closedआपरेशन सिंदूरउड़ाने रद्दपहलगाम आतंकी हमलास्कूल बंदहिंदी समाचार
Show comments