मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Operation Sindoor : 'पाकिस्तान भारत से जंग की हिमाकत ना करे...' अमेरिका ने पाक को दी चेतावनी, ट्रंप ने कहा - वे लंबे समय से लड़ रहे हैं

मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह लड़ाई जल्द खत्म हो : ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 7 मई (भाषा)

Operation Sindoor : भारत द्वारा मंगलवार को आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए सैन्य हमले के तुरंत बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह लड़ाई ‘बहुत जल्द' समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है।''

Advertisement

ट्रंप ने आगे कहा, ‘‘हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) जा रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि अतीत में जो कुछ हुआ है उसके आधार पर कुछ होने वाला है।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। वास्तव में, अगर आप वास्तव में इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं।'' यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।''

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं, जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए। भारत की ओर से यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद हुई है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।'' बयान में कहा गया है, ‘‘हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।''

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ‘‘हमलों के तुरंत बाद'' रुबियो से बात की और उन्हें भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। रुबियो ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक से भी बात की।

इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) से आग्रह किया है कि संवाद के रास्ते खुले रखें और टकराव की स्थिति से बचें। रुबियो के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर विदेश विभाग ने पोस्ट किया, ‘‘आज विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की। उन्होंने दोनों देशों से संवाद के रास्ते खुले रखने और तनाव नहीं बढ़ने देने का आग्रह किया।''

अमेरिका ने PAK को दी चेतावनी

वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, "भारतीय स्ट्राइक के खिलाफ किसी तरह के एक्शन की मत सोचे... पाकिस्तान भारत से जंग की हिमाकत ना करे। भारत को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार था। अब भारत की तरफ से किए गए इस अटैक के जवाब में पाकिस्तान कोई हमला न करने का प्लान बनाए।" मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी एनएसए से बात की और उन्हें शांत बैठे रहने की सलाह दी।

रुबियो ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह ‘‘जल्द खत्म हो जाएगा''। रुबियो ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं। उम्मीद है कि यह जल्द खत्म होगा और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी।''

दैनिक ट्रिब्यून ई-पेपर पर पढ़ें आपरेशन सिंदूर से जुड़ी खबर

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian Armylatest newslt. Lieutenant Vinay NarwalOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार