ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ महज एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि यह बदलते भारत की तस्वीर है, जो वैश्विक मंच पर देश के संकल्प, साहस और बढ़ती ताकत को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से से भरा हुआ है और दृढ़ संकल्पित है। मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए इसे भारत की बढ़ती ताकत एवं उद्देश्य की स्पष्टता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इसने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नये आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार किया है। सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सटीक हमलों को प्रधानमंत्री ने ‘असाधारण’ बताकर उनकी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने मिशन की सफलता का श्रेय भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारे सैनिकों की परम वीरता थी, जिसे भारत में बने हथियारों, उपकरणों और प्रौद्योगिकी की शक्ति से मदद मिली। ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के प्रति पूरे देश में नयी ऊर्जा का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इस मिशन ने न केवल देशभक्ति को प्रेरित किया, बल्कि आत्मनिर्भरता की भावना को भी मजबूत किया है। उन्होंने कहा, ‘इस जीत में हमारे इंजीनियरों, तकनीशियनों और योगदान देने वाले हर नागरिक का पसीना है।’
जातिगत जनगणना पीछे छूटे लोगों को मुख्यधारा में लाने का कदम : पीएम
नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित किया। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना उनकी सरकार के उस मॉडल की दिशा में एक कदम है, जो हाशिये पर पड़े और हर क्षेत्र में पीछे रह गए लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए है। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जातिगत गणना पर प्रस्ताव पेश किया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जाति की राजनीति में विश्वास नहीं करता, लेकिन जातिगत जनगणना से विकास के विभिन्न क्षेत्रों में पीछे छूट गए लोगों को मदद मिलेगी।
सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री की प्रशंसा का प्रस्ताव पारित
राजग के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में सशस्त्र बलों की वीरता और प्रधानमंत्री मोदी के साहसिक नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रस्ताव पेश किया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसका समर्थन किया। सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ाया है। मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए इसमें कहा गया कि उन्होंने हमेशा सशस्त्र बलों का समर्थन किया है और ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों तथा उनके प्रायोजकों को करारा जवाब दिया है।
बैठक के दौरान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कई मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों की प्रमुख योजनाओं पर प्रस्तुति दी। बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।