Operation Sindoor : भारत की 'लेडी सिंघम कर्नल सोफिया कुरैशी, जिसने सबूतों से पाकिस्तान की खोली साजिश
नई दिल्ली, 7 मई (भाषा)
Operation Sindoor : भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान तथा उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रेस ब्रीफिंग में यह बयान जारी किया गया।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नौ आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया है। आतंकी ठिकानों को प्रामाणिक खुफिया जानकारी और सीमापार आतंकवाद में आतंकियों के शामिल होने के आधार पर चुना गया था। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना के सिग्नल कोर की एक सम्मानित अधिकारी हैं, जिन्होंने 2016 में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास "एक्सरसाइज फोर्स 18" में भारतीय दल का नेतृत्व किया था। यह अभ्यास भारत का अब तक का सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास था, जिसमें 18 देशों ने भाग लिया था। यह आयोजन भारत का अब तक का सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास था और सोफिया इस अभ्यास में एकमात्र महिला कमांडर थीं। इसके अलावा 2006 में, उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में काम किया और 2010 से शांति ऑपरेशंस में जुड़ी रही हैं।
सोफिया कुरैशी के दादा भी आर्मी में थे
गुजरात की रहने वाली सोफिया कुरैशी का जन्म 1981 में हुआ और उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की है। उनके दादा भारतीय सेना में थे, और उनके पिता भी सेना से जुड़े हुए थे। उनकी शादी एक मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री अधिकारी से हुई है और उनका एक बेटा भी है। सोफिया महज 17 साल की उम्र में भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत 1999 में शामिल हुईं थीं। सोफिया सेना के सिग्नल कॉप्स में भी ऑफिसर रही थीं।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ये मिसाइल हमले किए गए।