मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Operation Sindoor : भारतीय वायुसेना ने निभाया हर जिम्मा बेधड़क, ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाक को चटाई धूल

‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ अंजाम दिया गया: भारतीय वायुसेना
Advertisement

नई दिल्ली, 11 मई (भाषा)

Operation Sindoor : भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान उसे सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ और राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Advertisement

पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए सात मई को यह अभियान शुरू किया गया था। पाकिस्तानी हमलों के बाद सभी जवाबी कार्रवाइयां ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गईं।

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन ‘‘अभी जारी है।'' उसने कहा, ‘‘चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी समय आने पर दी जाएगी। वायुसेना ने सभी से अटकलों और अपुष्ट सूचनाओं को फैलाने से बचने का आग्रह किया है।''

भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी तरह की गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार को सहमति जताई। वायुसेना ने कहा कि उसने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में सौंपे गए अपने कार्यों को सटीकता और पेशेवर तरीके से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।'' उसने कहा कि ऑपरेशन ‘‘राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से'' संचालित किए गए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan CeasefireIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyIndo Pak War GameIndo-Pak military conflictIndo-Pak tensionlatest newsOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार