Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर ने न्याय सुनिश्चित किया : राजनाथ

लखनऊ में ब्रह्मोस एकीकरण और परीक्षण सुविधा केंद्र का उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
Advertisement

लखनऊ/नयी दिल्ली, 11 मई (एजेंसी)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने न केवल सीमा से सटे पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई की, बल्कि उनका आक्रोश रावलपिंडी तक पहुंचा, जहां पाक सैन्य मुख्यालय स्थित है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने उन निर्दोष परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित किया, जिन्होंने आतंकवादियों के हाथों अपनों को खो दिया।

Advertisement

रक्षा मंत्री ने लखनऊ में ब्रह्मोस एकीकरण और परीक्षण सुविधा केंद्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुए यह बात कही। रक्षा मंत्री ने ब्रह्मोस मिसाइल विनिर्माण इकाई को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक फैक्ट्री का उद्घाटन नहीं है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह विनिर्माण इकाई ‘उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह आत्मनिर्भर रक्षा विनिर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह विनिर्माण इकाई अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों का उत्पादन करेगी, जिनका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में किया जाएगा।

रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। सिंह ने कहा कि पूरा देश इस ऑपरेशन की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति तथा सैन्य शक्ति की क्षमता और संकल्प का प्रदर्शन है।’ रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया, लेकिन पड़ोसी देश ने भारत के असैन्य क्षेत्रों, मंदिरों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के परिणामों को देख लिया है। राजनाथ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि नया भारत सीमा के दोनों ओर आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगा।’

पाकिस्तानियों से पूछें ‘ब्रह्मोस’ की ताकत : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आप लोगों ने ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की झलक देखी है और अगर नहीं देखी तो पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए कि इसकी ताकत क्या है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा। योगी ने कहा कि आतंकवाद ‘कुत्ते की दुम’ की तरह है, जिसे कभी सीधा नहीं किया जा सकता। यह प्यार की भाषा मानने वाला नहीं है, उनको उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार होना होगा और भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से दुनिया को एक संदेश दे दिया है।

Advertisement
×