ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Operation Sindoor Debate लोकसभा में गरमाया माहौल : दीपेंद्र हुड्डा बोले– ट्रंप का मुंह बंद कराओ, वरना मैकडॉनल्ड्स बंद करो

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई बहस के दौरान विपक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और गौरव गोगोई ने मोदी सरकार से सीधा सवाल किया—क्या...
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा में एक बहस के दौरान बोलते हुए। -पीटीआई
Advertisement

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई बहस के दौरान विपक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और गौरव गोगोई ने मोदी सरकार से सीधा सवाल किया—क्या भारत ने अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान से युद्धविराम किया?

दीपेंद्र हुड्डा ने अपने भाषण में तंज कसते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र प्रमुख ने कभी ट्रंप के उस दावे की निंदा नहीं की, जिसमें उन्होंने भारत-पाक के बीच संघर्षविराम का श्रेय लिया। डोनाल्ड को चुप कराओ, डोनाल्ड का मुंह बंद कराओ... या फिर हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड्स को बंद कर दो।

Advertisement

गौरव गोगोई ने बहस में हिस्सा लेते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान झुकने को तैयार था, तो आपने ऑपरेशन सिंदूर को बीच में क्यों रोका? किसके दबाव में आप रुके, और आखिर किसके सामने झुके?" उन्होंने कहा कि ट्रंप 26 बार यह कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया, जो भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाता है।

गोगोई ने कहा कि पूरे देश और विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया था। लेकिन 10 मई को अचानक युद्धविराम की घोषणा हो गई। इसका जवाब कौन देगा?

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहुप्रतीक्षित चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई थी और इससे पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया। हालांकि, उन्होंने ट्रंप के दावों पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी।

Advertisement
Tags :
ceasefire debateDeepender HoodaGaurav GogoiLok SabhaOperation SindoorTrump India-Pakistanऑपरेशन सिंदूरकांग्रेस बनाम मोदीट्रंप बयानभारत पाक युद्धविरामलोकसभा बहस

Related News