मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Operation Sindoor : 'भारत माता की जय'... Pok में एयर स्ट्राइक पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल व किरेन रिजिजू ने की पोस्ट

जम्मू-कश्मीर के अलावा देशभर में सैन्य अलर्ट जारी कर दिया गया
Advertisement

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)

पहलगाम हमले के बदले में भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संपन्न। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कीं है। सूत्रों के मुताबिक भारत ने मसूद के मदरसे के साथ ही आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसके समर्थन में एक्स पर 'भारत माता की जय' पोस्ट है।

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया। पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया, ताकि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा सके। जम्मू-कश्मीर के अलावा देशभर में सैन्य अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस बीच, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने अमेरिका में अपने समकक्ष से बात कर ली है। अमेरिकी एनएसए ने अपने शीर्ष नेताओं को इसकी जानकारी दी। उधर, पंजाब सहित अनेक स्थानों पर स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई है। आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा की गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyInter Barcalatest newsOperation SindoorPakistan airstrikePiyush GoyalRajnath SinghUnion Minister Kiren Rijijuहिंदी समाचार