ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Operation Sindoor अमेरिका ने दोहराया भरोसा : आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है वाशिंगटन

वाशिंगटन, 7 जून (एजेंसी) Operation Sindoor भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को शुक्रवार को उस समय नई धार मिली जब भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडाउ से मुलाकात कर पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर...
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सीनेट होमलैंड सुरक्षा समिति के सदस्य अमेरिकी सीनेटर एंडी किम से मुलाकात की और वाशिंगटन डीसी में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी दी। (X@IndianEmbassyUS via PTI)
Advertisement

वाशिंगटन, 7 जून (एजेंसी)

Operation Sindoor भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को शुक्रवार को उस समय नई धार मिली जब भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडाउ से मुलाकात कर पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी साझा की। यह संवाद न केवल दोनों देशों के बीच विश्वास की पुष्टि करता है, बल्कि वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति का संकेत भी देता है।

Advertisement

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने लैंडाउ को बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी और इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया।

आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक नीति में तालमेल बढ़ाएंगे : लैंडाउ

लैंडाउ ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। यह साझेदारी केवल रणनीतिक नहीं, बल्कि मूल्य-आधारित है।”

इस मुलाकात में व्यापार, तकनीक और सुरक्षा जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। लैंडाउ ने संकेत दिया कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक नीति में तालमेल बढ़ाना चाहता है।

अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों—क्रिस वान होलेन और कोरी बुकर—से भी प्रतिनिधिमंडल ने संवाद किया। सीनेटरों ने न सिर्फ भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को उचित ठहराया, बल्कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर चिंता भी जताई।

आतंकवाद का हर स्वरूप अब जवाब पायेगा : थरूर

थरूर ने कहा, “भारत अब सिर्फ घटनाओं की जानकारी साझा नहीं कर रहा, बल्कि यह स्पष्ट कर रहा है कि आतंकवाद का हर स्वरूप अब जवाब पायेगा — और भारत की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समर्थन से मजबूत होगी।”

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा, शिवसेना, झामुमो, टीडीपी जैसे दलों के सांसदों के साथ अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत संधू भी शामिल थे। यह पहल एक राजनीतिक सहमति का प्रतीक रही जिसमें दलों से ऊपर उठकर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई।

 

Advertisement
Tags :
: भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारीIndia-US strategic dialogueIndo-US allianceOperation SindoorTerrorismआतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाईऑपरेशन सिंदूर