Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर : जम्मू में सीमा पर मुंहतोड़ जवाब

बीएसएफ ने पाक की 118 चौकियों, अग्रिम ठिकानों को किया था तबाह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियो से लिया चित्र।
Advertisement

जम्मू, 27 मई (एजेंसी)

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी और बमबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की 76 सीमा चौकियों और 42 अग्रिम रक्षा ठिकानों (एफडीएल) को निशाना बनाया था। बीएसएफ ने बताया कि उसने तीन ‘आतंकी लॉन्च पैड’ भी तबाह किये। पाकिस्तान की भारी गोलीबारी और बमबारी का मकसद 40-50 आतंकवादियों को सीमा पार घुसपैठ कराना था, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया।

Advertisement

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) चित्रपाल सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘पाकिस्तान ने हमारी 60 सीमा चौकियों और 49 अग्रिम रक्षा ठिकानों पर गोलीबारी की। जवाब में हमने उनकी 76 चौकियों और 42 अग्रिम रक्षा ठिकानों पर गोलीबारी की।’ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा सुंदरबनी सेक्टर के पास संचालित एक प्रमुख ‘आतंकी लॉन्च पैड’ को नष्ट कर दिया गया है।

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) शशांक आनंद ने कहा कि खुफिया जानकारी से पुष्टि हुई है कि कई ‘लॉन्च पैड’ नष्ट हुए हैं। सटीक हमलों के दौरान आतंकवादियों और पाकिस्तानी रेंजर्स में से कई की मौत हो गई। आईजी ने कहा, ‘चिकन नेक क्षेत्र के सामने लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्च पैड को 9-10 मई की रात को एक विशेष हथियार प्रणाली का उपयोग करके नष्ट कर दिया गया।’

महिला कर्मियों ने दिखाया अनुकरणीय साहस

बीएसएफ के ‘जम्मू फ्रंटियर’ के आईजी शशांक आनंद ने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इसलिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है और सीमा सुरक्षा बल ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अपनी चौकसी में कोई कमी नहीं आने दी है। आईजी ने कहा कि सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी सहित बीएसएफ की महिला कर्मियों ने अग्रिम चौकियों पर तैनात होकर अनुकरणीय साहस दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘हम सांबा सेक्टर में एक चौकी का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और दो अन्य चौकियों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव रख रहे हैं।’

Advertisement
×