ऑपरेशन सिंधु ईरान से दिल्ली लाए गये भारतीय छात्र
नयी दिल्ली (एजेंसी) : ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ जारी है। इसके तहत शनिवार को एक विमान 256 विद्यार्थियों को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। इनमें से ज्यादातर विद्यार्थी कश्मीर घाटी से हैं। इससे पहले शुक्रवार देर रात भी ईरान के मशहद से एक उड़ान दिल्ली पहुंची थी, जिसमें 290 भारतीय छात्र सवार थे। ईरान ने निकासी में सहायता के लिए विशेष कदम उठाते हुए अपना हवाई क्षेत्र खोला है। इस बीच, तेहरान में भारतीय दूतावास ने कहा कि ईरान से सभी भारतीय नागरिकों को निकालने के अलावा नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस्राइल के हमले में तीन ईरानी कमांडरों की मौत!
तेल अवीव (एजेंसी) : ईरान-इस्राइल के बीच युद्ध दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है। इस्राइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने बीती रात ईरान की परमाणु अनुसंधान सुविधा पर हमला किया, जिसमें तीन वरिष्ठ ईरानी कमांडर मारे गये। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तहस-नहस करने के लक्ष्य के तहत 24 घंटे में इस्फहान में यह दूसरा हमला था। इस्फहान प्रांत के सुरक्षा मामलों के डिप्टी गवर्नर अकबर सालेही ने पुष्टि की कि इस्राइली हमलों में परमाणु अनुसंधान सुविधा को नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। वहीं, ईरान ने एक बार फिर इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइलें दागीं। इस बीच, दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के उद्देश्य से स्विट्जरलैंड के जेनेवा में घंटों चली कूटनीतिक वार्ता बेनतीजा रही। यूरोपीय अधिकारियों ने भविष्य में वार्ता की आशा व्यक्त की। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि यदि हमले बंद हो जाएं और हमलावर को उसके अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए तो ईरान कूटनीतिक कदमों पर विचार करने के लिए तैयार है।