मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

OpenAI ने भारत में पेश किया ChatGPT Go, 399 रुपये प्रति माह में मिलेगी बढ़ी हुई मैसेज लिमिट और इमेज जनरेशन

OpenAI ने भारत में नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह रखी गई है। यह योजना उपयोगकर्ताओं को बढ़ी हुई मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और GPT-5 आधारित स्मृति (Memory) जैसी उन्नत...
Advertisement

OpenAI ने भारत में नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह रखी गई है। यह योजना उपयोगकर्ताओं को बढ़ी हुई मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और GPT-5 आधारित स्मृति (Memory) जैसी उन्नत सुविधाएँ प्रदान करती है। OpenAI के अनुसार भारत, कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है, जहां ChatGPT का उपयोग छात्रों, पेशेवरों, डेवलपर्स, उद्यमियों और क्रिएटर्स की लाखों संख्या कर रहे हैं।

मुख्य सुविधाएं और लाभ

OpenAI का कहना है कि यह योजना उन उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है जो ChatGPT की एडवांस क्षमताओं का अधिक उपयोग और किफायती एक्सेस चाहते हैं।

Advertisement

भुगतान में आसान UPI विकल्प

OpenAI ने यह भी घोषणा की है कि अब सभी ChatGPT सब्सक्रिप्शन UPI के माध्यम से भुगतान किए जा सकते हैं। इससे भारत के उपयोगकर्ताओं के लिए OpenAI के उन्नत AI टूल्स तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी।

अन्य सब्सक्रिप्शन विकल्प

ChatGPT Plus: ₹1,999/माह, प्रायोरिटी एक्सेस, तेज़ प्रदर्शन और उच्च उपयोग सीमा।

ChatGPT Pro: ₹19,900/माह, पेशेवर और व्यवसायों के लिए उच्चतम स्केल, कस्टमाइजेशन और एडवांस मॉडल्स तक पहुंच।

भारत की तेजी से बढ़ती AI मार्केट

OpenAI के वाइस प्रेसीडेंट और ChatGPT हेड निक टर्ली ने कहा कि भारत में लाखों लोग ChatGPT का रोज़ाना इस्तेमाल सीखने, काम, रचनात्मकता और समस्या समाधान के लिए कर रहे हैं। ChatGPT Go के साथ हम इन क्षमताओं को और अधिक सुलभ और UPI के माध्यम से आसान बनाने के लिए उत्साहित हैं।

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बताया कि भारत जल्द ही कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट बन सकता है। उन्होंने इसे “बेहद तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट” बताया और कहा कि भारतीय नागरिक और व्यवसाय AI को जिस रफ्तार से अपना रहे हैं, वह वाकई शानदार है।

 

 

Advertisement
Tags :
AIChatGPT GoEnglish: OpenAIGPT-5IndiaOpenAITechnologyतकनीकभारत’