मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Online Threats Case : एक्ट्रेस रम्या को मिली धमकी पर सख्त कार्रवाई, दो आरोपी सलाखों के पीछे

बेंगलुरु: अभिनेत्री रम्या को ऑनलाइन धमकी देने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार; 11 और की पहचान हुई
Advertisement

Online Threats Case : मांड्या की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री रम्या को अश्लील संदेश भेजने और ‘‘बलात्कार एवं जान से मारने की धमकी'' देने के आरोप में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने शनिवार को दी।

ये गिरफ्तारियां इस सप्ताह की शुरुआत में रम्या द्वारा दर्ज करायी गई एक शिकायत के आधार पर की गईं। सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि "धमकी भरी सामग्री ऑनलाइन" पोस्ट करने में प्रत्यक्ष रूप से शामिल 11 और व्यक्तियों की पहचान की गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement

रम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने 28 जुलाई को कमिश्नर से मुलाकात करके उन्हें अश्लील संदेश भेजने के साथ-साथ "बलात्कार और जान से मारने की धमकी" देने को लेकर 43 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के अनुसार ऑनलाइन दुर्व्यवहार तब शुरू हुआ जब उन्होंने 24 जुलाई को रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बारे में एक खबर साझा की तथा पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की।

कन्नड़ अभिनेता दर्शन इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। सिंह ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया के बाद, सीसीबी ने सोशल मीडिया निगरानी टीम के साथ मिलकर 13 ऐसे अकाउंट की पहचान की जो इस दुर्व्यवहार में सक्रिय रूप से शामिल थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति पड़ोसी जिलों के रहने वाले हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी अभिनेता दर्शन के प्रशंसक थे, आयुक्त ने कहा कि इस पहलू की अभी जांच की जा रही है। इस बीच, रम्या ने शनिवार को 'एक्स' पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर, बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर और पूरी सीसीबी टीम को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पोस्ट किया, "बेंगलुरु शहर की पुलिस ने महिला विरोधी आक्रामकता के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।"

Advertisement
Tags :
actress ramyaactress ramya threatsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsobscene messagesOnline Threats Caseramyaऑनलाइन धमकी मामलादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार