ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Online Share Trading Scam: असमिया अभिनेत्री सुमी बोरा व उनके पति को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

गुवाहाटी, 12 सितंबर (भाषा) Sumi Bora arrested: विशेष कार्य बल (STF) ने करोड़ों रुपये के ऑनलाइन शेयर कारोबार घोटाले में वांछित असमिया अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।...
सुमी बोरा। फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट @sumiborah
Advertisement

गुवाहाटी, 12 सितंबर (भाषा)

Sumi Bora arrested: विशेष कार्य बल (STF) ने करोड़ों रुपये के ऑनलाइन शेयर कारोबार घोटाले में वांछित असमिया अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि STF ने दोनों को डिब्रूगढ़ में हिरासत में लिया। मामले के मुख्य आरोपी 22 वर्षीय विशाल फुकन की गिरफ्तारी के बाद दंपति एवं चार अन्य को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वे पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके बाद इन सभी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।

अभिनेत्री ने कुछ स्थानीय टेलीविजन चैनलों को एक वीडियो संदेश भेज कर दावा किया था कि वह 'आत्मसमर्पण करेंगी और पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगी।' कंपनी के मालिक फुकन ने कथित रूप से निवेशकों को धोखा दिया था।

फुकन को पिछले सप्ताह उसके मैनेजर के साथ डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच विभाग (CID) ने संभाला और विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।

पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पति-पत्नी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उनका खेल खत्म हुआ। टीम STF को बधाई।''इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। पुलिस महानिदेशक ने हालांकि दोनों के नाम का जिक्र नहीं किया।

Advertisement
Tags :
Hindi Newslogical boraonline share trading scamsumi borasumi bora arrestedऑनलाइन शेयर कारोबार घोटालातार्किक बोरासुमी बोरासुमी बोरा गिरफ्तारहिंदी समाचार