मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Online Gaming Raid : ऑनलाइन गेमिंग पर ईडी का शिकंजा, विनजो और गेम्ज़क्राफ्ट के 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड

ऑनलाइन सट्टेबाजी: विनजो, गेम्जक्राफ्ट के खिलाफ ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय। -सांकेतिक चित्र
Advertisement

Online Gaming Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन की जांच के तहत मंगलवार को ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म विनजो और गेम्जक्राफ्ट से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी कुल 11 परिसरों पर की गई, जिनमें पांच बेंगलुरु, चार दिल्ली और दो गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित हैं।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दो ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिनके पास विनजो ऐप और गेम्जक्राफ्ट (पॉकेट52.कॉम) नामक वेबसाइट के स्वामित्व हैं। ईडी की कार्रवाई पर टिप्पणी के लिए दोनों प्लेटफॉर्म से तुरंत संपर्क नहीं हो सका।

Advertisement

दोनों गेमिंग ऑपरेटर के कॉर्पोरेट कार्यालयों के साथ-साथ उनके सीईओ, सीओओ और सीएफओ के आवासों पर भी कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन गेमिंग कंपनी ने ऐप के एल्गोरिद्म में "हेरफेर" किया, जिससे गेमर्स को नुकसान हुआ। संघीय जांच एजेंसी को संदेह है कि प्रमोटर के पास क्रिप्टो वॉलेट थे, जो क्रिप्टो करेंसी के जरिए धनशोधन का संकेत देता है।

Advertisement
Tags :
betting platformsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsonline bettingOnline Betting Caseonline gamblingOnline Gaming Raidदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments