ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Online Cricket Betting : कोडिंग से क्राइम तक... सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला सट्टेबाज, पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत 3 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

जयपुर, 3 जून (भाषा)

Online Cricket Betting : राजस्थान पुलिस ने अलवर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह देश भर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की सट्टेबाजी करा चुका था तथा इसका नेटवर्क राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्यों में फैला हुआ था।

Advertisement

पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल, दो लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, 15 एटीएम कार्ड एवं एक ‘एसयूवी' कार जब्त की है। गिरोह का सरगना सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। अलवर के जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी ‘ऑनलाइन बैटिंग ऐप' की वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगते थे। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस गिरोह ने महादेव सट्टा ऐप की तर्ज पर करीब 30 वेबसाइट तैयार की थीं। इन वेबसाइटों पर आईपीएल एवं अन्य खेलों पर सट्टेबाजी कराई जाती थी।

पुलिस के अनुसार इसके अलावा, ऑनलाइन कैसीनो और मटका (जैसे फरीदाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, जोधपुर) जैसे अन्य जुए के माध्यम भी इन वेबसाइटों पर उपलब्ध थे। आरोपी काले धन को सफेद करने में भी सक्रिय थे। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि इस रैकेट में 60,000 से अधिक एजेंट और खिलाड़ी जुड़े हुए थे, जिनका 150 करोड़ का हिसाब अब तक सामने आया है।

सट्टेबाजी से कमाया गया पैसा ऑनलाइन और हवाला के जरिए बांटा जाता था, जिसका उपयोग कई शहरों में संपत्तियां खरीदने में किया गया। एक बयान के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी नितिन पालीवाल, महेश शर्मा और पीयूष शर्मा हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को चार दिन की अभिरक्षा में लिया है और मामले की जांच चल रही है।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsOnline Cricket BettingRajasthan Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार