ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक राष्ट्र एक चुनाव : पूर्व सीजेआई ललित ने दिये सुझाव

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (एजेंसी)भारत के पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित ने मंगलवार को ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के लिए दो विधेयकों का अध्ययन कर रही संयुक्त संसदीय समिति को चरणबद्ध तरीके से एक साथ चुनाव कराने समेत कई...
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (एजेंसी)भारत के पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित ने मंगलवार को ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के लिए दो विधेयकों का अध्ययन कर रही संयुक्त संसदीय समिति को चरणबद्ध तरीके से एक साथ चुनाव कराने समेत कई सुझाव दिए। सूत्रों ने बताया कि पूर्व सीजेआई ललित ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की अवधारणा सैद्धांतिक रूप से अच्छी है, लेकिन इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए कई कारकों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। भारतीय विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी ने भी अपने विचार साझा किए।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी सदस्यों ने इस अवधारणा की आलोचना की। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया कि एक राष्ट्र एक चुनाव विधानमंडलों के कार्यकाल के साथ छेड़छाड़ करके लोकतंत्र को कमजोर करेगा और लोगों के अधिकारों का हनन करेगा।

विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष अवस्थी ने चुनाव एक साथ कराने से होने वाली बचत और विकास को बढ़ावा मिलने के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। अवस्थी ने संसद की संयुक्त समिति से कहा कि प्रस्तावित उपाय संघवाद के मूल ढांचे के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करता और यह संविधान के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ नहीं है।

 

Advertisement