केदारनाथ पैदल मार्ग पर मलबे की चपेट में आने से एक की मृत्यु, दो घायल
रुद्रप्रयाग, 15 जून (एजेंसी)केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के समीप रविवार को मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के बाद केदारनाथ पैदल...
Advertisement
रुद्रप्रयाग, 15 जून (एजेंसी)केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के समीप रविवार को मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के बाद केदारनाथ पैदल रास्ते पर गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी के पास बरसाती नाले में मलबा और पत्थर आने से पैदल मार्ग बाधित हो गया है।
इस कारण सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है। पुलिस ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें तथा आस-पास के निकटवर्ती स्थलों पर होटल इत्यादि में रुकें। रुद्रप्रयाग पुलिस ने कहा है कि मौसम पूर्वानुमान में इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश का ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है और उसी के अनुरूप निरंतर बारिश हो रही है।
Advertisement
Advertisement