ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी एक करोड़ की फिरौती, आरोपी काबू

देहरादून, 22 जुलाई (निस) इसी महीने की 10 तारीख को शुगर मिल लक्सर के प्रधान प्रबंधक सत्यपाल सिंह ने लक्सर पुलिस में एक ऐसी शिकायत दी जिससे पुलिस के कान खड़े हो गए। शिकायत के अनुसार सत्यपाल सिंह को रजिस्टर्ड...
Advertisement

देहरादून, 22 जुलाई (निस)

इसी महीने की 10 तारीख को शुगर मिल लक्सर के प्रधान प्रबंधक सत्यपाल सिंह ने लक्सर पुलिस में एक ऐसी शिकायत दी जिससे पुलिस के कान खड़े हो गए। शिकायत के अनुसार सत्यपाल सिंह को रजिस्टर्ड डाक से एक चिट्ठी मिली थी जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड और लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक करोड रुपये की फिरौती की मांग की गई थी और फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई थी। बहरहाल कोतवाली लक्सर में केस दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड का नाम आने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने स्पेशल टीमों का गठन करवाया। इसके बाद जांच टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर जानकारी प्राप्त की और लक्सर रुड़की क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने में रात-दिन एक कर दिया। इस हाई प्रोफाइल केस में लोकेश कुमार शर्मा, निवासी मेन बाजार लक्सर, जिला हरिद्वार धर दबोचा। उसने कुख्यात गैंगस्टरों के नाम से धमकी देना स्वीकार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्ष 2019 में शुगर मिल से रिटायर हो गया था और उसके बाद से चार साल तक उसे एक्सटेंशन मिलता रहा। इस साल एक्सटेंशन खत्म होने पर उसने इसे बढ़ाने के लिए पत्र लिखा लेकिन नए प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने एक्सटेंशन से इनकार कर दिया।

Advertisement