Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कनाडा में पंजाबी गायक AP Dhillon के घर पर फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सहयोगी रोहित गोदरा ने ली थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एक वीडियो में कथित तौर पर गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर 2 सितंबर की घटना के दौरान एक वाहन में आग लगाते हुए दिखाया गया है। फोटो: सोशल मीडिया/एक्स
Advertisement

चंडीगढ़, 1 नवंबर (ट्रिन्यू)

AP Dhillon: प्रसिद्ध पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कोलवुड स्थित घर पर हुई गोलीबारी और वाहनों में आगजनी के मामले में पुलिस ने विन्निपेग निवासी 25 वर्षीय अबजीत किंगरा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी ओंटारियो से हुई। अबजीत पर 2 सितंबर को ढिल्लों के घर पर जानबूझकर गोली चलाने और आगजनी का आरोप है।

Advertisement

वेस्ट शोर रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के अनुसार, घटना के दौरान घर और दो वाहनों पर गोलियों की बौछार की गई थी और वाहन आग की लपटों में घिर गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला, जबकि कोलवुड फायर डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पाया।

इस हिंसक घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को ढिल्लों के घर के सामने कम से कम 14 गोलियां चलाते हुए देखा गया। पुलिस का मानना है कि इस वीडियो को अपराधियों में से ही एक ने शूट किया था।

इस मामले में दूसरा आरोपी 23 वर्षीय विक्रम शर्मा है, जो इस समय भारत में होने की आशंका जताई जा रही है। विक्रम शर्मा पर भी गोली चलाने और आगजनी का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर-समर्थित गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विक्रम शर्मा के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से 250-474-2264 पर वेस्ट शोर आरसीएमपी से संपर्क करने की अपील की गई है।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार वेस्ट शोर आरसीएमपी के प्रभारी सुप्ट. टॉड प्रेस्टन ने बताया कि यह जांच तब तक जारी रहेगी, जब तक सभी आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता। इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सहयोगी रोहित गोदरा ने ली, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले के पीछे दक्षिण एशियाई व्यापारिक समुदाय से जुड़े जबरन वसूली के प्रयासों का संदेह है।

गौरतलब है कि एपी ढिल्लों ने 2023 के जूनो अवार्ड्स में परफॉर्म कर पंजाबी भाषा के पहले कलाकार के रूप में इतिहास रचा था, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी है।

Advertisement
×