मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कभी राफेल का उड़ाया था उपहास, अब राय बोले-ध्यान आकर्षित करने के लिए की थी टिप्पणी

यूपी विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात
Advertisement
कानपुर (उप्र), 7 मई (एजेंसी)उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजन से बुधवार को मुलाकात की। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई किये जाने के कुछ घंटों बाद उन्होंने यह मुलाकात की है।

इस दौरान महाना ने कहा, हमने एक बच्चे को खो दिया, उसका पूरा परिवार दुखी है। 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने पूरी रात स्थिति पर नजर रखी और हम अपने सुरक्षा बलों को धन्यवाद देते हैं।

Advertisement

बाद में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय भी द्विवेदी के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। राय ने कहा, हमारा मानना है कि दुश्मन देश के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए। पिछले दिनों राय ने राफेल लड़ाकू विमान का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से ‘नींबू-मिर्च’ लटकाकर सरकार से पूछा था कि राफेल के ऊपर से ‘नींबू-मिर्च' कब हटेगा। इसको लेकर राय ने कहा कि उन्होंने वह टिप्पणी इस बात पर ध्यान आकर्षित करने के लिए की थी कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं, ऐसे में राफेल विमान का इस्तेमाल दुश्मनों के खिलाफ कब होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments