मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

100वें जन्मदिन पर महिला चिकित्सक ने एम्स को दिए 3.4 करोड़

ओडिशा की प्रसिद्ध चिकित्सक के. लक्ष्मी बाई ने अपने 100वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले महिलाओं के कैंसर उपचार के लिए एम्स भुवनेश्वर को अपनी जीवन भर की कमाई 3.4 करोड़ रुपये दान कर दी है। पांच दिसंबर को शतायु...
Advertisement
ओडिशा की प्रसिद्ध चिकित्सक के. लक्ष्मी बाई ने अपने 100वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले महिलाओं के कैंसर उपचार के लिए एम्स भुवनेश्वर को अपनी जीवन भर की कमाई 3.4 करोड़ रुपये दान कर दी है। पांच दिसंबर को शतायु होने जा रहीं डॉ. बाई ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में प्रोफेसर रही हैं और 1986 में सेवानिवृत्त हुई थीं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बाई ने कहा कि उन्होंने कई गरीब महिलाओं को उचित कैंसर उपचार न मिलने के कारण मरते देखा है। ब्रह्मपुर प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी की सचिव इंदिरा पाल ने बताया कि डॉ बाई ने किशोरियों के बीच कैंसर टीकाकरण का भी सुझाव दिया है। डॉ बाई ने 1945 में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा क्षेत्र में अपना सफर शुरू किया था और 1958 में मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री प्राप्त की। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और उनकी कोई संतान नहीं है। 

 

Advertisement

Advertisement
Show comments