उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित इलाके का दौरा किया
अधिकारियों ने बताया कि रिहाड़ी में चार लोग नीरज गुप्ता, उनकी बेटी हिताक्षी गुप्ता, विनीत और राजिंदर कुमार विस्फोट में घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने पुष्टि की कि जम्मू में सुबह 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से सिलसिलेवार ड्रोन हमले किए गए और तेज धमाकों की आवाज सुनी गई।
अधिकारियों ने बताया कि रूप नगर में एक रिहायशी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोग घायल हो गए। उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का कर्ज देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पर हैरानी जताते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह कैसे सोच पा रहा है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा जबकि आईएमएफ पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों पर तबाही मचाने के लिए हथियारों के वास्ते धन मुहैया करा रहा है।