मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित इलाके का दौरा किया

आईएमएफ के पाकिस्तान को एक अरब डॉलर कर्ज देने पर जताई हैरानी
पाकिस्तान के हमलों से प्रभावित इलाकों का दौरा करते जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला। -प्रेट्र
Advertisement
जम्मू, 10 मई (एजेंसी)मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू में उन रिहायशी इलाकों का दौरा किया जहां विस्फोट में एक मकान और बाहर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला ने रिहाड़ी और रूप नगर में प्रभावित परिवार से बातचीत की।

अधिकारियों ने बताया कि रिहाड़ी में चार लोग नीरज गुप्ता, उनकी बेटी हिताक्षी गुप्ता, विनीत और राजिंदर कुमार विस्फोट में घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने पुष्टि की कि जम्मू में सुबह 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से सिलसिलेवार ड्रोन हमले किए गए और तेज धमाकों की आवाज सुनी गई।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि रूप नगर में एक रिहायशी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोग घायल हो गए। उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का कर्ज देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पर हैरानी जताते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह कैसे सोच पा रहा है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा जबकि आईएमएफ पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों पर तबाही मचाने के लिए हथियारों के वास्ते धन मुहैया करा रहा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi Newslatest news
Show comments