मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Om Birla : स्पीकर ओम बिरला ने पूरा 6 किया साल पुराना वादा, पुलवामा शहीद की बेटी की शादी में निभाई रस्म

Om Birla : छह साल पहले किए वादे को स्पीकर ओम बिरला ने किया पूरा, पुलवामा शहीद की बेटी की शादी में निभाई रस्म
Advertisement

कोटा (राजस्थान) 12 अप्रैल (भाषा)

Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छह साल पहले किए अपने वादे को पूरा करते हुए राजस्थान के कोटा में पुलवामा शहीद की बेटी के विवाह समारोह में दुल्हन की मां के भाई की भूमिका निभाई। कोटा-बूंदी के सांसद बिरला शुक्रवार शाम सांगोद गांव में शादी में शामिल हुए और पारंपरिक विवाह रस्म भात या मायरा निभाई।

Advertisement

इस रस्म के दौरान राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी बिरला के साथ थे। बिरला ने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान हेमराज की बेटी 25 वर्षीय रीना मीणा को पारंपरिक उपहार देकर छह साल पहले किये अपने वादे को पूरा किया। हिंदू विवाह परंपरा में, भात या मायरा एक रस्म है जिसमें भाई अपनी बहन को उसकी बेटी की शादी के अवसर पर उपहार देता है।

बिरला और नागर ने दिवंगत जवान की पत्नी मधुबाला को औपचारिक 'ओढ़नी' और अन्य उपहार भेंट किए वहीं मधुबाला ने उन्हें पारंपरिक तिलक लगाया और आरती उतारी। मधुबाला के भाई की भूमिका निभाते हुए, बिरला ने अपना सहयोग दिया और शादी की रस्मों में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने वचन का मान रखा।

हेमराज की शहादत के बाद से, बिरला हर साल रक्षा बंधन पर इस परिवार से मिलने आते रहे हैं और उनके साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए हैं। पुलवामा हमले के बाद शहीद के परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लेने वाले बिरला उनके साथ त्योहार मनाते हैं और सहायता प्रदान करते हैं। पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKOTAKota-Bundi MPlatest newsLok Sabha SpeakerOm BirlaPulwama martyr's daughterRajasthanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार