Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Odisha Train Accident : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC डिब्बे

ओडिशा के कटक में एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

भुवनेश्वर, 30 मार्च (भाषा)

Odisha Train Accident : ओडिशा के कटक जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ट्रेन के 11 डिब्बे रेल की पटरी से उतरने पर हंगामा मच गया। ओडिशा के कटक जिले में रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।

मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने राहत कार्य शुरू कर दिया है और एनडीआरएफ (केंद्रीय आपदा मोचन बल) तथा अग्निशमन सेवाओं को सूचित कर दिया है। एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अग्रिम पंक्ति के अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।''

मिश्रा ने बताया कि ‘हेल्पलाइन' स्थापित की गई है और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Advertisement
×