Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Odisha Tiranga Yatra : पारंपरिक लोक कलाओं का प्रदर्शन... तिरंगा यात्रा में शामिल हुए PM मोदी, भुवनेश्वर में किया रोड शो

PM मोदी का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भुवनेश्वर, 20 जून (भाषा)

ओडिशा में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने के अवसर पर राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री तिरंगा यात्रा और रोड शो में शामिल हुए।

Advertisement

प्रधानमंत्री की हवाई अड्डे पर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों, कई कैबिनेट मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अगवानी की। प्रधानमंत्री का काफिला जब हवाई अड्डे से जनता मैदान जा रहा था, तब सड़क के दोनों किनारे हजारों की संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े थे।

इस दौरान ‘भारत माता की जय' व ‘मोदी जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे। इस दौरान सांस्कृतिक दलों ने ‘बाघा नाच', ‘घोड़ा नाच', घुमरा संगीत, झांझ-मंजीरा और कीर्तन सहित पारंपरिक लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। तिरंगा यात्रा और रोड शो के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई अड्डे से जनता मैदान तक लगभग नौ किलोमीटर की दूरी तय की।

जनता मैदान में प्रदेश में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जनसभा का आयोजन किया गया है। मोदी रोड शो के दौरान अपने वाहन से बाहर नहीं निकले, बल्कि जब काफिला निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रहा था, तब वह अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। हालांकि, जब मोदी सभा स्थल पर पहुंचे, तो वह पंडाल तक जाने के लिए खुली जीप में सवार थे।

Advertisement
×