Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Odisha student suicide यौन उत्पीड़न की अनसुनी शिकायत पर छात्रा ने की आत्महत्या, प्रिंसिपल समेत दो गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 15 जुलाई (एजेंसी) ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा, जिसने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर आत्मदाह कर लिया था, उसकी सोमवार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भुवनेश्वर, 15 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा, जिसने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर आत्मदाह कर लिया था, उसकी सोमवार रात AIIMS भुवनेश्वर में मौत हो गई। छात्रा 95 फीसदी जल चुकी थी और तीन दिन से जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी।

AIIMS के बर्न सेंटर के अनुसार, छात्रा को गंभीर हालत में आईसीयू में वेंटिलेटर और अन्य जीवन रक्षक प्रणालियों पर रखा गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह 14 जुलाई की रात 11:46 बजे दम तोड़ गई। इससे पहले उसे बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहाँ से उसे AIIMS रेफर किया गया।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस दर्दनाक घटना पर शोक जताते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार ने हर स्तर पर कोशिश की, लेकिन हम उसकी जान नहीं बचा सके। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को इस अपार पीड़ा को सहने की शक्ति मिले। दोषियों को कानून के तहत कठोरतम सजा दी जाएगी।”

इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष समीरा कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना से पूरे राज्य में रोष

इस दुखद घटना से पूरे राज्य में आक्रोश है। सोमवार रात AIIMS परिसर में कांग्रेस और बीजेडी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने रातों-रात पोस्टमॉर्टम करवा कर मामले को दबाने की कोशिश की। बीजेडी नेता इप्सिता साहू और कांग्रेस के युवा नेता सैयद यासिर नवाज़ ने उच्च शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि “इस छात्रा ने न्याय के लिए बार-बार गुहार लगाई, लेकिन जब सिस्टम ने उसे बार-बार अनसुना किया, तो उसने यह भयावह कदम उठाया।”

राष्ट्रपति ने बर्न वार्ड में जाकर पीड़िता की जानकारी ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो AIIMS के 5वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने सोमवार को भुवनेश्वर पहुंचीं, उन्होंने भी अस्पताल में बर्न वार्ड का औचक दौरा कर पीड़िता की स्थिति की जानकारी ली। पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पलासिया (बालासोर) भेजा गया। अंतिम विदाई के समय माहौल बेहद भावुक था।

उपमुख्यमंत्री प्रवाति परिडा और स्थानीय विधायक बाबू सिंह ने अस्पताल जाकर पीड़िता के परिवार को ढांढस बंधाया।

Advertisement
×