ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Puri Accident : समुद्र में मौत से सामना... बाल-बाल बचे गांगुली के भाई-भाभी, पुरी में स्पीडबोट पलटने से हादसा

ओडिशा: पुरी के समुद्र में स्पीडबोट पलटी, सौरव गांगुली के भाई और भाभी बाल-बाल बचे
-प्रेट्र
Advertisement

पुरी, 26 मई (भाषा)

Puri Accident : पुरी के समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद लेते समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की ‘स्पीडबोट' पलट गई लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

यह घटना शनिवार शाम को ‘लाइटहाउस' के पास हुई जब दंपति ‘स्पीडबोट' सवारी का आनंद ले रहे थे। ‘पीटीआई-भाषा' के पास उपलब्ध एक वीडियो संदेश में अर्पिता ने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जलक्रीड़ा की व्यवस्था सही तरीके से की जानी चाहिए। मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी।''

घटना के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आकर पलट गई और वह तथा उनके पति सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गए। उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि ‘लाइफगार्ड' द्वारा तुरंत कार्रवाई करने से हमारी जान बच गई।'' घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘स्पीडबोट' एक बड़ी लहर की चपेट में आने के बाद संतुलन खो बैठी और समुद्र में पलट गई।

Advertisement
Tags :
ArpitaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsOdishaPuriPuri AccidentSnehasish GangulySourav GangulySpeedboat Accidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार