Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Odisha Bomb Attack : ओडिशा के भद्रक में अज्ञात लोगों ने फेंके देसी बम, 7 घायल , इलाके में फैली दहशत

Odisha Bomb Attack : ओडिशा के भद्रक में अज्ञात लोगों ने फेंके देसी बम, 7 घायल , इलाके में फैली दहशत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भद्रक (ओडिशा), 17 अप्रैल (भाषा)

Odisha Bomb Attack : ओडिशा के भद्रक जिले में बदमाशों द्वारा देसी बम फेंकने से तीन महिलाओं सहित कम से कम सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार देर रात तिहिडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कम्पाडा गांव में घटी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और सड़क किनारे बैठे कुछ लोगों पर देसी बम फेंककर भाग गए। सभी पीड़ितों को पहले तिहिडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया और बाद में भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में स्थानांतरित कर दिया गया।

पुलिस ने घायलों की पहचान भारती दास (50), रश्मिता दास (32) मामा दास (18), बलराम मलिक (80), रमेश मलिक (42), मुक्ति कांता दास (48) और सुभाष दास (35) के रूप में की है। घटना के बाद तिहिडी थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

तिहिडी थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्यव्रत ग्रहाचार्य ने कहा, "स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।" ग्रहाचार्य ने कहा कि हमले के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है।

Advertisement
×