वनडे रैंकिंग : रोहित तीसरे पायदान पर पहुंचे
दुबई, 12 मार्च (एजेंसी)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में दो पायदान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गये, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन...
Advertisement
दुबई, 12 मार्च (एजेंसी)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में दो पायदान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गये, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। आठ टीमों के आईसीसी टूर्नामेंट में 218 रन बनाने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर आ गये, जबकि श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर वनडे गेंदबाजों की सूची छह स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गये। इस सूची में श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा शीर्ष पर हैं। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी तीन-तीन पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 में पहुंच गयी।
Advertisement
Advertisement